बिजली समस्याओं से जूझ रहें उपभोक्ता, न जाने कब बदला जाएगा जर्जर हुआ तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, August 13, 2020

बिजली समस्याओं से जूझ रहें उपभोक्ता, न जाने कब बदला जाएगा जर्जर हुआ तार


चकिया/चन्दौली । सिकन्दरपुर गांव बिजली की गंभीर समस्या से जूझ रहा है । विद्युत आपूर्ति को लगे जर्जर तार हो गए हैं। इससे आए दिन तारों के टूटने का क्रम बना हुआ है । नतीजा बिजली आते ही तारों का सिलसिला  शुरू हो जाता है, इससे आपूर्ति ठप हो जाती है, जैसे तैसे ग्रामीण तार को ठीक कराते हैं तबतक फिर किसी मोहल्ले में बिजली का तार टूट जाता है,
इस परेशानी को देखते हुए सिकन्दरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान राजीव पाठक उर्फ पिंटू पाठक ने बिजली समस्या व जर्जर हुए तार की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों दी और जर्जर हुए तार को तत्काल बदलने का कार्य किया जाय । सिकन्दरपुर का सबसे बड़ा समस्या बिजली,
बिजली समस्याओं को लेकर सिकन्दरपुर के ग्रामवासियों ने एक ग्रुप भी बना रखा है जिसमे की कहीं बिजली फाल्ट होती है तत्काल जानकारी उपलब्ध हो जाती है,
समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता ने बिजली समस्या को लेकर दूसरी बार दो दिन पूर्व ऊर्जा मंत्री से  फ़ोन पर वार्ता कर बिजली समस्याओं से अवगत  कराएं, बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जर्जर हुए तार को बदलने का कार्य किया जाएगा और जागेश्वर नाथ फीडर से बैरी फीडर को अलग कर दिया जाएगा जिससे बिजली समस्या दूर हो जाएगी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad