इलिया - शहाबगंज मण्डल अध्यक्ष कमण्डल पासवान के नेतृत्व में अयोध्या भूमि पूजन के अवसर पर बनरसिया हनुमान जी के मंदिर में दिप उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। कमण्डल पासवान ने कहा की आज का दिन सनातन संस्कृति के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है।आज हिंदुओ के आराध्य प्रभु श्री राम अपने घर मे पुनः विराजमान हुवे 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन संपन्न होने के साथ देश भर में खुशियां मनाई जा रही है।ये हमारे जीवन का सबसे गौरवशाली दिन है।
अजय पाण्डेय (पूर्व मण्डल अध्यक्ष) ने कहा आज जो हमे खुशियां मिल रही है।इसके पीछे हमारे पूर्वजों, हजारों रामसेवको का बलिदान है।हम सभी उन कारसेवकों का जो आज तक राममंदिर निमार्ण के लिए सहयोग किया है सभी का पूरा देश आभारी है।राम सबके है राम में सब है।पूरा देश राममय हो चुका है।वर्तमान की भाजपा सरकार सदैव रामभक्तों का सम्मान करती है।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी को धन्यवाद देता हूं।
इस दौरान महामंत्री रिंकू विश्वकर्मा,पिन्टू पाण्डेय,रितेश विश्वकर्मा मौजुद रहे



No comments:
Post a Comment