सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)
चन्दौली जनपद के दुलहीपुर में हर वर्ष बड़ी बड़ी ताजिया उठाई जाती थी,जंजीरी मातम होती थी व अलम व दुलदुल जुलूस उठता था लेकिन इस बार शासन द्वारा गाइडलाइंस में जुलूस निकालने की मनाही है।
मुग़लसराय । स्थानीय कोतवाली क्षेत्रो में पुलिस द्वारा पैदल गस्त कर इमामबाड़ा दुलहीपुर का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात ताजियादारो व धर्मगुरु से संपर्क स्थापित कर शासन के द्वारा निर्गत गार्ड लाइन से सभी को अवगत कराया गया।
चौकी प्रभारी दुल्हीपुर खालिद जमा ने बताया कि मुहर्रम को देखते हुए दुलहीपुर के सभी क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है। व शासन के दिए गए गाईडलाईन के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। इस मुहर्रम को ताजिया चौक पर न रखने की बात बताई गई, तथा सभी ताज़ियादारों को हिदायत की गई कि त्यौहार अपने घर में मनाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णरूप पालन करें इसमें किसी प्रकार की कोताई व लापरवाही बक्शी नहीं जाएगी। अगर कोई इस नियमों का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
चन्दौली जनपद के दुलहीपुर में हर वर्ष बड़ी बड़ी ताजिया उठाई जाती थी,जंजीरी मातम होती थी व अलम व दुलदुल जुलूस उठता था लेकिन इस बार शासन द्वारा गाइडलाइंस में जुलूस निकालने की मनाही है।
मुग़लसराय । स्थानीय कोतवाली क्षेत्रो में पुलिस द्वारा पैदल गस्त कर इमामबाड़ा दुलहीपुर का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात ताजियादारो व धर्मगुरु से संपर्क स्थापित कर शासन के द्वारा निर्गत गार्ड लाइन से सभी को अवगत कराया गया।
चौकी प्रभारी दुल्हीपुर खालिद जमा ने बताया कि मुहर्रम को देखते हुए दुलहीपुर के सभी क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है। व शासन के दिए गए गाईडलाईन के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। इस मुहर्रम को ताजिया चौक पर न रखने की बात बताई गई, तथा सभी ताज़ियादारों को हिदायत की गई कि त्यौहार अपने घर में मनाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णरूप पालन करें इसमें किसी प्रकार की कोताई व लापरवाही बक्शी नहीं जाएगी। अगर कोई इस नियमों का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




No comments:
Post a Comment