वाराणसी ब्लड प्वाइंट के नेतृत्व में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़ चढ़ कर किया अपना योगदान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, August 19, 2020

वाराणसी ब्लड प्वाइंट के नेतृत्व में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़ चढ़ कर किया अपना योगदान

चकिया / वाराणसी  ब्लड पॉइंट के नेतृत्व में चकिया कस्बा के सहयोग से चकिया में रक्तदान की जागरूकता काफी तेजी से बड़ी जो पिछले कुछ महीनों से लगातार मेहनत किया जा रहा था उसी क्रम में आज चकिया कस्बे में शिविर का कार्यक्रम हुआ जिसमें 35 लोगों ने रक्तदान किया। 


 संस्था के कोऑर्डिनेटर आबू हाशीम जी ने बताया की वर्तमान समय में कोरोना महामारी बीमारी से हम सब भारतवासी लड़ रहे हैं। और हमारे देश रक्तदान की प्रतिशतता बहुत कम हो गई है। आप सभी लोग रक्तदान करें और एक यूनिट रक्तदान करने से 4 लोगों की जिंदगी बचती है। 

रक्तदान महादान मौके पर उपस्थित सक्षम श्रीवास्तव जी मिथिलेश ठाकुर जी दानिश सदर मुस्ताक बबलू शुभम मोदनवाल गुरुदेव चौहान अतुल जय कैलाश जायसवाल राहुल मोदनवाल महेश वर्मा अधिक संख्या में लोग आकर रक्तदान किये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad