केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना पॉजीटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, August 2, 2020

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना पॉजीटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी


नई दिल्ली। कोरोना संकट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि अब मंत्री और कैबिनेट मंत्री भी कोरोना से संक्रमित होने लगे है। शनिवार की सुबह ही योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमलारानी वरूण का कोरोना संक्रमण से मौत हो गया तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्विटर पर लोग उनके शीघ्र कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने की कामना करने लगे हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad