बस कंडक्टर का बैग छिन कर बाइक सवार बदमाश फ़रार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, August 28, 2020

बस कंडक्टर का बैग छिन कर बाइक सवार बदमाश फ़रार



 कछवा रोड चित्रसेनपुर गावँ के सामने शिव शक्ति ढाबा के पास से दो बाइक सवार बदमाश रोड वेज बस UP 63 T 7085 के कंडक्टर  का बैग छिन कर फ़रार हो गये।रोड वेज बस वाराणसी से प्रयाग राज के लिए जा रही थी। वाराणसी से क़रीब तीस किलोमीटर दूरी स्थित कछवारोड में शिव शक्ति ढाबा पर कंडक्टर ने अपनी टिकट मशीन को चार्ज करने के लिए पहले से ही रख दिया था। जो की प्रयागराज जाते समय वहाँ बस से जैसे ही उतरा की दो बाइक सवार लुटेरे कंडक्टर का बैग छिन कर भागने में सफल रहे।कंडक्टर अमरेश पांडेय की बैग छिना तो वह गिर पड़े जिस कारण वह बाइक का नम्बर नहीं देख पाए, और बस चालक गोपीनंद यादव  और बस में बैठे सवारी कुछ कर पाते तब तक लुटेरों ने हाथ साफ़ कर नौ,दो ग्यारह हो लिए अमरेश पांडेय ने बताया कि बैग में चार हज़ार एक सौ पचीस रुपए और आईडी बैंक पासबुक था। जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी तत्काल मौक़े पर पहुँचे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad