कछवा रोड चित्रसेनपुर गावँ के सामने शिव शक्ति ढाबा के पास से दो बाइक सवार बदमाश रोड वेज बस UP 63 T 7085 के कंडक्टर का बैग छिन कर फ़रार हो गये।रोड वेज बस वाराणसी से प्रयाग राज के लिए जा रही थी। वाराणसी से क़रीब तीस किलोमीटर दूरी स्थित कछवारोड में शिव शक्ति ढाबा पर कंडक्टर ने अपनी टिकट मशीन को चार्ज करने के लिए पहले से ही रख दिया था। जो की प्रयागराज जाते समय वहाँ बस से जैसे ही उतरा की दो बाइक सवार लुटेरे कंडक्टर का बैग छिन कर भागने में सफल रहे।कंडक्टर अमरेश पांडेय की बैग छिना तो वह गिर पड़े जिस कारण वह बाइक का नम्बर नहीं देख पाए, और बस चालक गोपीनंद यादव और बस में बैठे सवारी कुछ कर पाते तब तक लुटेरों ने हाथ साफ़ कर नौ,दो ग्यारह हो लिए अमरेश पांडेय ने बताया कि बैग में चार हज़ार एक सौ पचीस रुपए और आईडी बैंक पासबुक था। जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी तत्काल मौक़े पर पहुँचे।
Friday, August 28, 2020
बस कंडक्टर का बैग छिन कर बाइक सवार बदमाश फ़रार
Tags
# वाराणसी
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
वाराणसी
Aria
वाराणसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment