चन्दौली जिले में फिर से फुटा कोरोना का कहर प्राप्त परिणाम के अनुसार संख्या बढ़कर हुई इतनी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, August 25, 2020

चन्दौली जिले में फिर से फुटा कोरोना का कहर प्राप्त परिणाम के अनुसार संख्या बढ़कर हुई इतनी

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
चन्दौली/25 अगस्त 2020 
आज प्राप्त परिणाम में 29 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 9 महिला तथा 2 बालक व 18 पुरूष है। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। इनमें से 2 रेलवे विभाग, 1 जी.आर.पी. जवान, 1 डी.ई.एस.टी.ओ. कार्यालय, 1 आक्सीजन सप्लायर, 2 मेडिकल स्टोर, 1 किराना दुकान, 1 आटो ड्राईवर, 4 गृहणी, 1 राजगीर मिस्त्री से संबंधित है। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी के 2, चकिया नगरीय क्षेत्र से 01, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 06 व नगरीय क्षेत्र से 01, नौगढ़ के 02, नियामताबाद 03, डी.डी.यू नगर के 11, सकलडीहा के 03 के रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। आज एल-1 से 11 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है। आज जनपद में कोविड जाॅच हेतु कुल 984 नमूने संग्रहित किये गए।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के कोविड के कुल 1647 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 257 है। 1117 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 260 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है। अब तक कुल 13 मृत्यु हो चूकी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad