प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चोलापुर थाना अंतर्गत कैथोर गांव में गोमती नदी के किनारे एक युवक की सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्र में पड़ने वाले गोमती नदी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव देख चोलापुर पुलिस को सूचित किया। शव काफी सड़ जाने के कारण उसमे से बदबू आ रही थी। मौके पर अपने पुलिस बल के साथ पहुचे चोलापुर थानाध्यक्ष कुलदीप दुबे ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष चोलापुर के अनुसार शव कहीं अन्यत्र से बह कर आया है और कुछ पुराना होने के कारण सड़न व बदबू आ रहा है। शिनाख्त के लिए अन्य जिलों से भी सपर्क किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत कारण स्पष्ट हो पायेगा।


No comments:
Post a Comment