जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, August 17, 2020

जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


वाराणसी: रोहनिया/ राजातालाब (सोमवार 17 अगस्त 2020) आराजी लाइन विकासखंड के ग्राम पंचायत कचनार व रानी बाजार में पिछले दो सप्ताह से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर गांव की पेयजल योजना को ठीक करने की मांग की। उन्होंने सीएम योगी को आन लाइन ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि यदि शीघ्र क्षतिग्रस्त पेयजल योजना को ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में राजातालाब के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम पोर्टल पर ज्ञापन देकर कहा कि एक साल पूर्व पीडब्ल्यूडी ने जक्खिनी पंचकोशी मार्ग में नालियां बनाने और हाईवे चौड़ीकरण के दौरान गांव को आने वाली पेयजल योजना के मेन पाईप को जगह- जगह ध्वस्त कर दिया था पाइप लाइन को ठीक से मरम्मत भी नहीं कराया था बार- बार पाइपलाइन ध्वस्त होकर लाखों लीटर पानी नालियों में सड़कों पर बह रहा है जिससे गांव के सैकड़ों परिवारों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। क्षेत्र की एक मात्र पेयजल योजना की लाइन के ध्वस्त होने के कारण ग्रामीण निजी समरसेबुल पर रातभर जागकर लाइन लगाकर पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी और हाईवे के ठेकेदार से तोड़ी गई पेयजल योजना को ठीक करने की बात कई बार कही गई अधिकारियों के समक्ष भी समस्या रखा गया पर पर आज तक उक्त समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ गुस्साए ग्रामीणों ने पानी की आपूर्ति शीघ्र सुचारु करने की मांग को लेकर राजातालाब में जल निगम, पीडब्ल्यूडी, हाईवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पानी की आपूर्ति जल्द सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में राजकुमार गुप्ता, राजा हाशमी, प्रदीप, शकील, अशोक कुमार, राधा, शाहजहां, नंदू, वकील, मसूड़ी, गुड्डू, उस्मान, इरफान, रितई आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad