कल प्राप्त परिणाम में 47 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 2 बालिका, 1 बालक, 10 महिला तथा 37 पुरूष है।
इनमे से 1 हरियाणा से, 2 मुम्बई से, 2 पुणे से, 2 पंजाब से, 2 वेस्ट बंगाल से, 1 दुबई से आये है। अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है।
इनमें से 1 स्वास्थ्य कर्मी, 5 पुलिस विभाग से, 1 रेलवे कर्मी, 1 एकाउटेंट, 1 तकनीकी सहायक, 1 अधिवक्ता, 1 बिजनेस मैन, 2 कृषक से संबंधित है।
जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 2, सैयदराजा 15, चहनिया के 1, चकिया से 1, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 1 व ग्रामीण से 11, सकलडीहा से 1, शहाबगंज से 4, धनापुर से 2, नियामताबाद के 4, डी.डी.डी.यू. नगर के 5 रहने वाले है।
इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इनमें से 2 व्यक्ति वाराणसी जनपद को संदर्भित है। इनके अतिरिक्त आज एल-1 से 35 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है।


No comments:
Post a Comment