युवाओं ने 3 किमी पैदल चल "भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए पहुंचे शहिद पार्क किया माल्यार्पण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, August 16, 2020

युवाओं ने 3 किमी पैदल चल "भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए पहुंचे शहिद पार्क किया माल्यार्पण

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
इलिया| कोविड -19 महामारी के फैले प्रकोप के कारण सरकार द्वारा 74 वें स्वतंत्रता दिवस को सोशल डिस्टेंस व अन्य सावधानियों को मद्देनजर रखते हुए मनाने व झण्डारोहण करने के दिशा निर्देश दिये गए थे जिसे देश विभिन्न हिस्सों में पालन कर देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों, वीरांगनाओं,क्रांतिवीरों को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और ध्वजारोहण किया गया।एक तरफ जहां देश में सन्नाटे जैसा माहौल रहा दूसरी ओर इस आजादी के पर्व को बड़े ही हर्ष व उल्लास से मनाया गया।
इसी का एक नजारा ग्राम सभा बरहुआ के युवाओं में देखने को मिला।बरहुआ के युवाओं ने पैदल चलकर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए गांधीनगर स्थित शहिद पार्क में पहुंचकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गान गाया और वीर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस दौरान अभिषेक कुमार, प्रभात मौर्य, हिरा मौर्य, डा. निखिल कुमार, मनीष सेठ,नितेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad