चन्दौली - आज 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में C.R.P.F. ग्रुप सेंटर चकिया ने खेलों इंडिया के तहत वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, August 29, 2020

चन्दौली - आज 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में C.R.P.F. ग्रुप सेंटर चकिया ने खेलों इंडिया के तहत वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता) 
चकिया । आज 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में c.r.p.f  ग्रुप सेंटर चकिया ने खेलों इंडिया के तहत वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दर्शन लाल गोला d.i.g.p ग्रुप सेंटर चन्दौली ,विशिष्ठ अतिथि रामलखन राम कमाण्डेन्ट ,साथ ही जै सिंह राज पुरोहित सहायक कमांडेंट ,मोहित कार्यपालक अभियंता ,da.किरण राज ,प्रतियोगिता में कौड़िहार ,मुबारक पुर ,c.rp.f. ग्रुप सेंटर चकिया व मुसखड़ टीमें भाग ली जिसमें मुसखण्ड ने कौड़िहार को हराकर फाइनल में पहुँचा वहीं c.r.p.f ने मुबारक पुर हराकर फाइनल में जगह बनाया । फाइनल में मुसखण्ड ने  c. R .p.f को हराकर विजेता हुई 
मैच रेफरी के रूप में दूध नाथ व  s.k. दास व कमेंट्री संतोष कुमार सिंह संचालन जै सिंह ने किया इस अवसर पर crpf स्टॉप रजनीश ,शिवेंद्र ,अख्तर खान सहित अन्य लोग उपश्थित थे जिसमें शोसल डिस्टसिंग का पूरा ध्यान रखा गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad