SRVS के बच्चों ने इतने प्रतिशत अंक लाकर मारी बाजी, ये रहे टॉपर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 15, 2020

SRVS के बच्चों ने इतने प्रतिशत अंक लाकर मारी बाजी, ये रहे टॉपर

आज 10वी CBSE का परिणाम घोषित किया गया, तथा छात्रों के इंतजार की घड़ियां भी समाप्त हुई, रिजल्ट आते ही छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे। चकिया क्षेत्र के स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्था के छात्रों ने परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल की।


जिसमें चकिया नगर पंचायत  के वार्ड नम्बर 1 के छात्र अमित मौर्या ने 95 प्रतिशत मार्क्स लाकर अपनी माता रेखा व  पिता सन्तोष सहित SRVS कालेज का नाम रोशन किया। वही स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 10वीं के टॉपर बने। वही दूसरे स्थान पर भटवारा कला की नन्दनी ने 90.8 माक्स हासिल किया। वहीं इसके साथ ही srvs की तीसरी टापर बनते हुए चकिया  की सौम्या ने 90.4 मार्क्स प्राप्त की। इसी तरह चौथे स्थान पर हरिपुर के तुषार जायसवाल ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।
SRVS विद्यालय के सहायक प्रबंध निदेशक ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना तथा उनके द्वारा अच्छे अंक लाने के लिए उनकी सराहना की तथा कहा की बच्चों के इस सफलता से पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad