डीडीयू का कोरोना वार्ड जहां मिनरल वाटर में हैं कीड़े, शौचालय में काई, नारकीय स्थिति में रहने को विवश हैं मरीज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, July 24, 2020

डीडीयू का कोरोना वार्ड जहां मिनरल वाटर में हैं कीड़े, शौचालय में काई, नारकीय स्थिति में रहने को विवश हैं मरीज




शिकायत के बावजूद लापरवाह बना अस्पताल प्रबंधन
 (वाराणसी)। पंडित दीनदयाल अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के साथ अव्यवहार और लापरवाही बरती जा रही है। शुक्रवार की सुबह उस समय मरीजों का हो-हल्ला मच गया जब मिनरल वॉटर में कीड़े मिले। यहीं नहीं बाथरूम और शौचालय में भी भारी गंदगी व्याप्त है। इसको लेकर काफी दिनों से मरीजों में नाराजगी देखी जा रही थी। शिकायत के बावजूद अस्पताल प्रबंधन उक्त गंदगी को साफ नहीं करवा रहा था। आज मरीजों के गुस्से का बांध टूट गया।
चिकित्सक भी बने लापरवाह
बतादें, कोविड-19 को लेकर सरकार दिनोंदिन नए-नए फरमान जारी कर रही है। बावजूद इसके कहीं-कहीं स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही बड़े स्तर पर सामने आ रही है। डीडीयू अस्पताल में मरीजों को 11 बजे नाश्ता दिया जा रहा है, वह भी आधा-अधूरा। चिकित्सक भी जांच के नाम पर छह वॉर्डों में से सिर्फ एक या दो वॉर्डों का निरीक्षण कर रहे हैं।
यह बोलें अस्पताल प्रबंधन
इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी सहायता नम्बर 8114001646 पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है। साथ ही यह भी बताया कि पानी में पहले से गंदगी रही होगी। आज से नई टीम काम करने वाली है तो दुर्व्यवस्थाओं को जल्द ठीक कर लिया जाएगा। कहा कि अगले एक घंटे के अंदर शौचालयों को साफ करा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad