थाना लंका पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार शातिर सक्रिय चोर गिरफ्तार, - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, July 20, 2020

थाना लंका पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार शातिर सक्रिय चोर गिरफ्तार,

वाराणसी              
थाना लंका पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार शातिर सक्रिय चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 06 अदद बैट्री, 02 अदद सिलेण्डर, 01 अदद एल0ई0डी0 टी0वी0, 01 अदद देशी तमन्चा-.315 बोर व रु0-6000/- नकद बरामद।*
              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  दिनाँक 19/07/2020 को प्रभारी निरीक्षक मोहित लाल यादव मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान करौंदी चौराहे पर उ0नि0 सूरज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सुन्दरपुर व चौकी प्रभारी  B.H.U. उ0नि0 अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय मय हमराह पुलिस बल मौजूद मिली हम लोग आपस में थाना क्षेत्र में हो रहे अपराध एवं अपराधियों के विषय में वार्तालाप कर रहे थे कि जरियें मुखबिर सूचना मिली कि एक ऑटो पर सवार चार व्यक्ति चोरी सामान लेकर बेचने हेतु करौंदी चौराहे से होकर जाने वाले है। प्राप्त सूचना पर विश्वास कर करौंदी चौराहा पर आने जाले वाले वाहनों का सघनता से चेकिंग करना शुरु कर दिये कि कुछ ही देर एक आटो आती दिखाई दी जो चेकिंग कर रहे पुलिस टीम को देखकर ऑटो पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे कि पीछा कर लगभग 200 मी0 आगे जाते जाते घेर कर ऑटो रुकवाकर तीन व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो उन्होने अपना नाम- अर्जुन वर्मा पुत्र राजेश वर्मा निवासी ग्राम ढोगरी सिमरा पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी जिसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा-.315 बोर व रु0-1000/- नकद बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम-गोपाल विश्वकर्मा पुत्र बटुक विश्वकर्मा निवासी N-14/28 A सरायनन्दन दशमी खोजवा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 22 वर्ष बताया जिसके कब्जे से रु0-3000/- नकद व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम बीरु पुत्र गुड्डू निवासी A-34/100-A गोलगड्डा थाना आदमपुर जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष बताया, जिसके कब्जे से रु0-2000/- नकद बरामद हुआ। बरामद रुपयों के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 09/07/2020 को हम लोगों ने BHU से सात बैटरी अलग-2 गाडियों से चोरी किये थे व दिनांक 12/07/2020 को काशी पुरम कालोनी में बड़े पीपल के पास बने नये मकान में गोपाल हेला, बीरु, गोपाल विश्वकर्मा, व एक और साथी विशाल के साथ मिलकर जो चोरी किये थे उसको बेच कर हम लोगों को रु0-4000-4000 हजार मिले थे जिसमें से कुछ पैसे खाने पीने में खर्च हो गये, बाकी आपने जो बरामद किया यह वही पैसा है तथा गाड़ी की तलाशी ली गयी तो अन्दर से 01 अदद टी0वी0-32 इंच व 01 अदद गैस सिलेण्डर भरा हुआ बरामद हुआ। 
*पूछताछ विवरण-*
पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछतांछ किया गया तो तीनों ने बताया कि साहब हम पाँचो अर्जुन वर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, बीरु, गोपाल हेला व विशाल जो कि करौंदी में रहता है कई बार जेल भी गये है। हमलोग मिलकर चोरी करते हैं और चोरी में मिले माल को बेचकर अपना -2 हिस्सा बांट लेते हैं । BHU से चोरी की बैट्री व दिनांक 13/07/20 को सन्तुष्टि हास्पिटल के पास चोरी किये गये सिलेण्डर को हम लोगों ने चितईपुर स्थित कबाड़ की दुकान में बेचा है जिसकों चल कर हम लोग दिखा सकते हैं। पकडे गये आटों के सम्बन्ध में कागजात मांगे गए तो तीनों ने एक साथ बताया कि साहब यह आटो गोपाल हेला किराये पर लेकर आया था तथा आटों का कोई भी कागजात हम लोगों के पास नहीं है वाहन संख्या UP 65 GT 8364 ऑटो को अन्तर्गत धारा 207 MV Act में सीज किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर चितईपुर जहाँ बैट्री व सिलेण्डर बेचा गया था पहुंचाकर कबाड़ी के दुकान में सोये एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिसने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र बुद्धुलाल निवासी गाँधी चौक खोजवा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष बताया साथ ही बताया कि साहब मैने पैसे के लालच में आकर चोरी का माल जानते हूऐ कुल 07 बैटरी व एक खाली सिलेण्डर इन लोगों से लिया था, जिसमें से एक बैटरी मैने नष्ट कर दी है । बाकी 6 बैटरी व सिलेण्डर मौजूद है । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. अर्जुन वर्मा पुत्र राजेस  वर्मा निवासी ग्राम ढोगरी सिमरा पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष। 
2. गोपाल विश्वकर्मा पुत्र बटुक विश्वकर्मा निवासी N-14/28 A सरायनन्दन दशमी खोजवा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र-22 वर्ष। 
3. वीरु पुत्र गुड्डू निवासी A-34/100-A गोलगड्डा थाना आदमपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष। 
4.सतीश कुमार पुत्र बुद्धुलाल निवासी गाँधी चौक खोजवा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र-करीब 22 वर्ष। 

*पंजीकृत मुकदमा-*
1. मु0अ0सं0 446/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका वाराणसी
2. मु0अ0सं0 438/20 धारा 457/380/411/413 IPC पूर्व अपराध संबधित
3. मु0अ0सं0 444/2020 धारा -379/411/413 IPC पूर्व अपराध संबधित
4. मु0अ0सं0-435/2020 धारा 457/380/411 IPC पूर्व अपराध संबधित
*गिरफ्तार अभियक्तगणो का आपराधिक इतिहास*
1. *गोपाल विश्वकर्मा पुत्र बटुक विश्वकर्मा-* 
• मु0अ0सं0  59/2019 धारा 3(1) गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0 1986 थाना मडुवाडीह वाराणसी
• मु0अ0सं0 0394/2019 धारा 41/411/4136भादवि थाना मडुवाडीह वाराणसी
• मु0अ0सं0 608/18 धारा 380/457 भादवि थाना मडुवाडीह वाराणसी
• मु0अ0सं0 609/18 धारा 380/457 भादवि थाना मडुवाडीह वाराणसी
• मु0अ0सं0 1362/18 धारा 380/457 भादवि थाना लंका वाराणसी
2- *अर्जुन वर्मा पुत्र राजेश वर्मा-*
• मु0अ0सं0 440/16 धारा 380/457 भादवि  थाना मडुवाडीह वाराणसी 
• मु0अ0सं00046/17 धारा 380/457 थाना मडुवाडीह वाराणसी
• मु0अ0सं0119/20 धारा 41/411 भादवि थाना लंका वाराणसी
• मु0अ0सं0 66/20 धारा 457/380 अधि0 थाना लंका वाराणसी
*बरामदगी का विवरण-*
1. कुल रु0-6000/-नकद 
2. 02 गैस सिलेण्डर(HP) एक अदद खाली व एक अदद भरा हुआ। 
3. 6 अदद बैट्री(विभिन्न वाहनो व कम्पनियो के)
4. 01 अदद LED TV SONY 32 INCH
5. 01 अदद देशी तमन्चा .315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक मोहित लाल यादव, उ0नि0 अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी बीएचयू, उ0नि0 सूरज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सुन्दरपुर, उ0नि0 सर्वेश पाण्डेय, हे0का0 नागेन्द्र सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, का0 भानू प्रताप सिंह, का0 चन्द्रप्रकाश खरवार, का0 शुभम मिश्रा व का0 राहुल प्रजापति थाना लंका, वाराणसी। 
         

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad