चंदौली /कोरोना संक्रमण के मामले जिले में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जनपद के कई पुलिस कर्मी भी इस वायरस के चपेट में आ गए है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को चकिया कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबल भी संक्रमित रिपोर्ट प्राप्त हुआ,रिपोर्ट आते ही कोतवाली में सनसनी फैल गई तथा अन्य साथी जवानों का जांच किया जा रहा है। वही कोतवाल रहतुल्लाह खां ने बताया कि पूरे थाने का सेनेटाईजेशन कराया जा रहा है तथा संबंधित कि भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही।
Friday, July 31, 2020
चकिया कोतवाली तक पहुंचा कोरोना, एक कांस्टेबल हुआ संक्रमित
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment