लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
सैदूपुर। आईसीएसई के दशवी के परिणाम में टेकारी गाँव की दो जुड़वा बहनों ने क्रमशः 98 व 88 प्रतिशत अंक पाकर परिवार सहित जनपद का नाम रौशन किया । रविवार को अपने गांव टेकारी पहुचते ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। गांव के सुजीत पांडेय की पुत्री श्रेयांश पांडेय व सत्यांश पांडेय दोनों जुड़वा बहने हैं। जो बनारस के शिवपुर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ती है। दोनों बहनों ने आईसीएससी के दशवी की परीक्षा में स्थान बनाया है। दोनो का मानना है कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता,सभी छात्रों को दिखावे के लिए नही बल्कि सफलता के लिए पढ़ना चाहिए। और पढ़ाई को कभी भी बोझ नहीं समझना चाहिए । पिता सुजीत पांडेय व माता शिक्षक यज्ञसैनी व प्रधानाचार्य डॉक्टर कुसुम चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दोनों बहनों ने अपनी सफलता की गाथा लिखी। दोनों ने एपीजे अब्दुल कलाम व किरण बेदी को अपना-अपना आइडियल बताया। श्रेयांश उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद आईएएस बनकर देश की सेवा व सत्यांश ने आईपीएस बन कर देश से अपराध को खत्म करने कि बात कही। इनकी सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।


No comments:
Post a Comment