इलिया। पंचायत चुनाव के पांच साल पूरा होने को आ गया लेकिन गांव का एक मार्ग जो गांव को सीधे बाजार से जोड़ता है उसकी स्थिति बद से बदतर बानी हुई है। ग्राम सभा इलिया का यह रास्ता सीधे मुख्य सड़क पर निकलता है जिससे ग्रामवासी तथा अन्य राहगीर आवागमन करते हैं।बरसात के दिनों में इस रास्ते की स्थिति पैदल चलने लायक भी नहीं रहता है। रास्ते के दोनों तरफ बने मकानों के पानी भी इसी रास्ते पर बहकर इसको और खराब कर देता है।रात के समय कई बार इसपर राहगीर गीर भी चुके हैं।राज्य सरकार के योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को सभी रास्तों को उसके नाली की समुचित व्यवस्था करते हुए आरसीसी ढलाई के निर्माण के लिये पर्याप्त धन दिया जाता है लेकिन कस्बा इलिया का यह मार्ग पिछले कई सालों से ऐसे ही पड़ा हुआ है।ग्राम प्रधान से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि इसका कार्ययोजना तैयार कर जिले पर भेज दिया गया है बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन ग्राम प्रधान यह बात बताये एक साल हो गया लेकिन अभी तक यह मार्ग निर्माण से वंचित है।
Sunday, July 5, 2020
रास्ता बदहाल पैदल चलना भी मुश्किल
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment