जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जारी किया जिले के लिए नया शासनादेश पान मसाला गुटखा पर लगा प्रतिबन्ध - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 2, 2020

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जारी किया जिले के लिए नया शासनादेश पान मसाला गुटखा पर लगा प्रतिबन्ध

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा  ने जारी किया जिले के लिए नया शासनादेश पान मसाला गुटखा पर लगा प्रतिबन्ध


वाराणसी । जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन-प्रशासन सख्त हो गई है। इस संदर्भ में डीएम कौशल राज शर्मा ने बुधवार को नया शासनादेश जारी किया है। जो 31 जुलाई तक लागू रहेगा।जिसके अंतर्गत- किसी भी व्यक्ति को बिना किसी ठोस कारण घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया जाता है। सीनियर, जूनियर व सभी प्रकार के विद्यार्थियों के सारे स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे। साथ ही खुले में खेलना, मार्केट एवं मार्गों पर घूमना भी प्रतिबंधित है।
10 वर्ष की नीचे की आयु के बच्चे बिना मेडिकल इमरजेंसी के यदि बाहर निकले तो माता-पिता पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अथवा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जाए तो घर से बाहर निकलने का पर्याप्त साक्ष्य स्पष्ट करना होगा। जो व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उसे न्यूनतम 7 दिन अनिवार्य कोरंटिन का आदेश दिया जायेग। यह होम कोरंटिन के अलावा सरकारी कोरंटिन भी हो सकता है। रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध है।
समस्त पार्क के साथ बारात घर, मैरेज हाल सभी प्रकार के सामाजिक समारोह व प्रयोग के लिए बन्द किया जाता है । सभी प्रकार के पान, मसाला, गुटखा की बिक्री प्रतिबंधित की जाती है। साथ ही सार्वजनिक स्थल पर किसी भी व्यक्ति का पान गुटखा खाना भी प्रतिबंधित किया जाता है। बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, दूध, खोये की वस्तुएं निर्मित करने वाली दुकाने, मिठाई की दुकानें, ट्रांसपोर्ट, कोरियर की दुकानें, कंपनियों के गोदाम, वेयर हाउस, रेस्टोरेंट, आइसक्रीम पार्लर, मल्टीग्रांड रिसेलिंग स्टोर, जिसमें आवश्यक वस्तुएं मिलती हैं वे सड़क के जिस ओर स्थित हैं उनकी दैनिक बन्दी के दौरान भी 9 बजे से सायं 7 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी जाती है। दवाई की दुकानें, सैलून 7 दिन प्रातः 9 से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे।मुख्य मार्ग पर कोई भी वेंडर, ठेला या वाहन रोककर खड़ा होकर सामग्री वितरण नहीं करेगा, शहर में ट्रकों की एंट्री यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई व्यवस्थाओं के अनुसार ही होगी। नाविकों के संचालन की अनुमति प्रदान की जाती है। खेल परिसर, स्टेडियम को केवल रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए ही खोला जायेगा।।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad