बेनियाबाग- वाराणसी व माननीय नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला विंग की जिला संयोजिका सदफ आलम के नेतृत्व में मुस्लिम बहनों ने मिलकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डॉक्टर इंद्रेश कुमार एवं स्वामी मुरारी दास के लिए राखी बनाई गई जिसे कल भारतीय डाक द्वारा भेजी जानी है। इस अवसर पर मुस्लिम बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब प्रशंसा की और ट्रिपल तलाक पर बनाए गए कानून के 1 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी जी को धन्यवाद कहा ।और बताया कि माननीय मोदी जी के राज में हम मुस्लिम बहनें अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
स्पीड पोस्ट के जरिये ये राखियां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी वा डॉ इंद्रेश जी, स्वामी मुरारी दास जी के पास भेजा जाना है । इस संदेश के साथ कि प्रधानमंत्री, तलाक पीडि़त महिलाओं को राखी के तोहफे के रूप में तीन तलाक का बिल अपना गिफ्ट माना ।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला विंग की जिला संयोजिका सदफ आलम ने कहा था कि यह देश के करोड़ों मुस्लिम महिलाओं की जीत है, जो लगातार तीन तलाक प्रथा के चलते शोषण और उत्पीड़न की शिकार थी। उन्होंने कहा कि अब कोई धर्म की आड़ में मुस्लिम महिलाओं का अधिकार नहीं छिन सकेगा। उन्हें ऐसा करने से पहले जेल में जाने के बारे में सोच लेना होगा, क्योंकि मुस्लिम महिलाओं को उच्चतम न्यायालय से न्याय के साथ संसद से कानून भी मिल गया है। इस अवसर पर रौनक बेगम, अनमोल शेख , शकुंतला देवी, रोजी बेगम एवं फिरोजा बेगम इत्यादि महिलाए शामिल रही।


No comments:
Post a Comment