अवैध रूप से मानव रक्त का व्यवसाय करने में संलिप्त हास्पिटल व पैथालॉजी का पंजीयन निरस्त - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 8, 2020

अवैध रूप से मानव रक्त का व्यवसाय करने में संलिप्त हास्पिटल व पैथालॉजी का पंजीयन निरस्त

लोक्पति सिंह (जिला संवाददता)

चन्दौली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बिछियां जीटी रोड़ के पास से दिनांक 05/07/2020 को 02 व्यक्तियों को मानव रक्त के साथ पकड़ा गया था जिनके द्वारा अवैध रूप से मानव रक्त का व्यवसाय किया जा रहा था तथा बाद में उनसे की गयी पूछताछ के आधार पर इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था तथा इसमें सम्मिलित हास्पिटल व पैथालॉजी सेन्टरों को स्वास्थ्य विभाग तथा चन्दौली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में सील किया गया था। बाद आवश्यक जांच-पड़ताल/कार्यवाही के स्वास्तिक हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर बिछियां जी0टी0रोड़ चन्दौली, शुभम पैथालॉजी सेन्टर अभिषेक काम्पलैक्स वार्ड नम्बर 08 किदवई नगर चन्दौली तथा  वैभव पैथालॉजी क्लीनिक जी0टी0 रोड़ चन्दौली का पंजीयन अवैध कार्य में संलिप्तता, अधिकृत चिकित्सक की अनुपस्थिति में कार्य करनें, मानक के अनुरूप कार्य न करनें, नवीनीकरण न कराने सहित आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न करा पाने आदि के फलस्वरूप  मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्दौली द्वारा उक्त सभी का पंजीयन निरस्त किया गया है तथा लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं चन्दौली पुलिस द्वारा इस प्रकरण में जांच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad