लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के निर्देशानुसार लाॅकडाउन के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन कराने हेतु समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी गण द्वारा पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ लगातार भ्रमण व चेकिंग की जा रही है तथा निर्गत आदेशों-निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। मास्क न लगाने वालों तथा अकारण ही आवागमन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनका चालान काटा जा रहा तथा नियमों के पालन हेतु निर्देशित किया जा रहा है। बिना मास्क के ड्यूटी स्थल पर मिलने वाले पुलिसकर्मियों का भी चालान काटा गया तथा हिदायत दी गयी कि आगे से बिना मास्क के सार्वजनिक/ड्यूटी स्थल पर न जाएं।


No comments:
Post a Comment