सिकन्दर पुर - गली में नाली का गन्दा पानी बहने से आने जाने में हो रही परेशानी ।।
चन्दौली चकिया थाना क्षेत्र के सिकन्दर पुर गांव में मुख्य सड़क से शनी महाराज़ और हनुमान मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर नाली का सही निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है । गली में बह रहे गंदा पानी के चलते राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है । पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है । इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है । इलाके के सोनकर बस्ती के मुख्य रास्ते से बजरंग बली, सनी महराज मंदिर, मार्केट और जी टी रोड तक जाने के लिए बीते कुछ वर्ष पूर्व रास्ते का निर्माण कराया गया था, लेकिन नालियों का निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया गया । ठीक तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है । महीनों से नाली जाम है इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है । मोहल्ला निवासी नरेश सोनकर, सन्तोष सोनकर , हरमनु सोनकर, गन्नू सोनकर , पन्ना सोनकर , विजय यादव, रामआसरे यादव ,राजनाथ पाल ,बहाल सोनकर, आदि ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन ने दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है । जिनको गंतव्य तक जाने के लिए सिर्फ इसी मार्ग का सहारा है, वे गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हैं । बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जा रही है । पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है । कई बार इससे हम लोग परेशानी झेलने के लिए विवश हैं । कहा कि यदि समय रहते समस्या के समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिए विवश होंगे ।।


No comments:
Post a Comment