चकिया में मदर टेरेसा फाउंडेशन और वाराणसी ब्लड प्वाइंट के चेयरमैन द्वारा बांटी गई खाद्य सामग्री - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, July 30, 2020

चकिया में मदर टेरेसा फाउंडेशन और वाराणसी ब्लड प्वाइंट के चेयरमैन द्वारा बांटी गई खाद्य सामग्री

मदर टेरेसा फाउंडेशन के अबू हासिम चेयरमैन यूथ विंग वाराणसी मंडल के तरफ से पवित्र त्यौहार बकरीद की ढेर सारी मुबारकबाद चेयरमैन के नेतृत्व में आज चंदौली जनपद के चकिया तहसील में कुछ गरीब मजदूर मजलूम बेसहारों  की मदद की गई जिसमें  मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्यौहार बकरीद पर बनाए जाने वाली स्वादिष्ट सेवई को बाटा गया। इसमें एक परिवार को आधा किलो सेवई व डेढ़ किलो चीनी और कुछ सामान्य के साथ दिया गया।

चेयरमैन द्वारा कहा गया कि समाज में पवित्र त्यौहार बकरीद जो एक दूसरे के मिलन का त्यौहार है। खुशियों का त्योहार है। सभी लोग महामारी बीमारी को देखते हुए अपने घरों में रहे और पवित्र त्यौहार का लुफ्त उठाएं और साथ ही साथ कुर्बानी जो इस त्योहार पर की जाती है। उसे अपने घरों में ही करें सार्वजनिक स्थान पर ना करें।और और  अपना घर में ही नवाज  अदा करें शांति के प्रतीक के साथ साथ खुशियों का त्यौहार मनाये  से हमारे समाज में जैन व भाईचारा की प्रतीक को उजागर करें एक दूसरे के दिल को जोड़ के रखे हैं।

वाराणसी मंडल के संस्था के सहयोग  मिथिलेश ठाकुर, हाफिज जुबैर, साजिद ,सोहेल व लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad