सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा बाजार को सेनेटाइज़िंग कराने पर हुई चर्चा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, July 26, 2020

सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा बाजार को सेनेटाइज़िंग कराने पर हुई चर्चा


चन्दौली/चकिया । सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मण्डल की अति आवश्यक बैठक  संगठन अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी के आवास पर संध्या काल अमित सिंह की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई।
बैठक में गाँवो में  कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले  को देखते हुए  शासन से मांग के बावजूद सिकंदरपूर बाजार को साफ सफाई और सेनेटाइजर नही होने से व्यापारी  वर्ग नाराज है
बाजारों में  बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है
ऐसे में व्यापारी अपने आप को ज्यादा असुरक्षित महसूस करते हैं।
व्यापार मंडल अध्यक्ष शीतला केशरी ने बताया कि 1076 पर लगातार शिकायत दर्ज के बाबजूद  कोई कार्यवाही और कार्य नही हो रहा है तो
संगठन व्यापार मंडल उपाध्यक्ष ,समाजसेवी  सत्य प्रकाश के आर्थिक सहायता से बाजार के साथ गलियों में सफाई कार्य  कई सालों से होता आ रहा है।
ऐसे में जल्द ही व्यपारियो के आपसी सहयोग से चंदा से बाजार को जल्द  सेनेटाइज़िंग कराने पर कार्य  किया जायेगा।
बैठक के अंत में गत दिवस व्यापारी बसंत केशरी 70 वर्ष के निधन पर मिनट का मौन रखा गया  और ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि परिवार को सम्बलता,प्रदान करे
मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।
आज की मीटिंग में सत्य प्रकाश गुप्ता जी, श्याम रस्तोगी,,संजय जायसवाल, राजू गुप्ता, साबिर ,बिमलेश विश्वकर्मा,  रमेश गुप्ता सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad