नियमों में हुआ बदलाव अब ऐसे खुलेगीं चकिया की दुकानें - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 8, 2020

नियमों में हुआ बदलाव अब ऐसे खुलेगीं चकिया की दुकानें

चंन्दौली: आज दिन बुधवार को चकिया कोतवाली परिसर में कोविड-19 कोरोना वायरस के दुष्टिगत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिपू गिरी के साथ व्यापारियों के साथ बैठक किया गया बता दे जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गाइड लाइन जारी किया गया है जिसमें सभी दुकानें   सुबह 9 बजे से साम 7 बजे तक खोलने का गाइड लाइन जारी है वहीं चकिया क्षेत्र कि सभी दुकानें दिन रविवार को पूर्ण रूप से बंदी रहेगा




ये दुकानें हफ्ते में  तीन तीन दीन खुलेंगे

कपड़े गारमेंट्स, मिष्ठान, किराना मर्चेंट,सैलुन, फुटवियर,फल सब्जी,टू व्हीलर फोर व्हीलर पार्ट्स, कान्फेसरी,सोने चांदी की, इत्यादि वह ठेला खोमचा की दुकानों को 8:00 बजे तक बंद करना होगा




(रेड)सोमवार बुधवार शुक्रवार को यह दुकाने खुलेंगे...... थाना से सटे हुए पटरी, तहसील पटरी, ब्लॉक पटरी, दुल्हन पैलेस पटरी, एसडीएम कार्यालय पटरी,

(ब्लैक)मंगलवार बृहस्पतिवार शनिवार को यह दुकानें खुलेगी.........
नंदन एजेंसी पटरी ,मंगल करण वाटिका, अंबे साड़ी घर, हॉस्पिटल, जय गुरुदेव पटरी, एसबीआई बैंक, ब्लू जोन, नगर पंचायत,



इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिपू गिरी ने कहा कि इस नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा अगर कोई भी दुकानदार नियम के विरुद्ध गया तोउसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा तथा 14 दिन के लिए उसको क्वॉरेंटाइन करा दिया जाएगा इस दौरान क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने कहा किअगर कोई भी दुकानदार नियम के विरुद्ध गया तो 151 धारा के अंतर्गत उसका चालान किया जाएगा इस दौरान तहसीलदार शैलेंद्र कुमार,कोतवाल रहमतुल्लाह खान, कैलाश जायसवाल, अशोक बागी अरविंद मोदनवाल, प्रदीप गुप्ता, शुभम मोदनवाल, इत्यादि

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad