चंदौली: चकिया कोतवाली प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला को शांत करा दिया आवागमन जो बाधित है उसे मुक्त करा दिया
चकिया कोतवाली क्षेत्र के नगर से सटे हुए मोहम्मदाबाद गांव में कल हुए विवाद में एक बार फिर नया मोड़ ले लिया बता दे कल किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच आपस झगड़ा व मारपीट में हुआ था जिसमें छींटाकशी भी हुई थी मामला इतना पहुंच गया था कि पुलिस कप्तान भी देर रात मौके पर मौजूद रहे लेकिनआज सुबह ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस भड़काने का काम कर रही हैं जिस वजह से मोहम्मदाबाद मार्ग को जाम कर दिया गया है वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी जारी है सभी ग्रामीणों को हाथ में लाठी डंडा ईट पत्थर भी है इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी नीरज पटेल पुलिस बल केेे साथ मौजूद हैं



No comments:
Post a Comment