समाजसेवी द्वारा ग्रामीणों में बाटा गया मास्क और साबुन, साथ ही कीया गया ग्रामीणों को जागरूक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, June 4, 2020

समाजसेवी द्वारा ग्रामीणों में बाटा गया मास्क और साबुन, साथ ही कीया गया ग्रामीणों को जागरूक

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)




इलिया। कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए क्षेत्र के तमाम राजनीतिक सामाजिक द्वारा जगह-जगह खाद्य सामग्री, लंच पैकेट, सैनिटाइज, मास्क आदि सामानों को गरीब और असहाय व्यक्तियों में लगातार वितरित किया जा रहा है इसी के क्रम में कोरोना संकठ को देखते हुए समाजसेवी विनोद यादव ने अपने ग्रामसभा मूसाखांड मनरेगा मजदूरों में तथा ग्रामवासियों  में डोर टू डोर जाकर प्रत्येक घरों में एक एक मास्क व साबुन सहिट अन्य आवश्यक सामग्री लगभग 2700 लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाटा गया जो अत्यंत सराहनीय कार्य रहा तथा उन्होंने  कहा कि यदि समय-समय पर आप लोगों को जिस भी समान की जरूरत पड़ेगी आप लोग हमें जरूर बताएं आप लोग तक हर समान और खाद्य सामग्री पहुंचाई जाएगी

बताते चले कि समाजसेवी बिनोद यादव लगभग बहुत समय पहले से ही  लोगों में कम्बल ,शादी विवाह में सहयोग व चिकित्सा सेवा उपलब्ध करातें रहें है , बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है गरीबों का आशीर्वाद ही सबसे बड़ा फल है इसलिए हम आगे भी गरीबों का सेवा करतें रहेंगे । इस कार्यक्रम के दौरान श्रीप्रकाश, रवि ,दिनेश,श्यामबिहारी, जुगलेश,वकील,बसन्त कुमार, अमिताभ , रामविलाश ,घुरफेकन ,निर्मल कोल ,बादामी,बबून्दरी, संझारी सहित सैकड़ों मनरेगा मजदूर मौजूद रहे इस कार्यक्रम के मार्गदर्शन का कार्य
संतोष कुमार यादव ने किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad