उमाशंकर मौर्य (संवाददाता)
इलिया- थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को हुए एक अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के चौथे दिन मंगलवार को भी तनावपूर्ण खामोशी देखी गई। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात रहा ।
एक समुदाय के युवक द्वारा अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास पर गांव के लोग उग्र हैं। मामले को भांप प्रशासन सतर्क दिख रहा है।
"थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। बताया कि गांव में अब भी बेहद तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों को समझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।"
बताया कि आरोपित के गिरफ्तारी के बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


No comments:
Post a Comment