चन्दौली/ आज दिनांक 01 जून 2020 (सू0वि0)
दिनांक 01 जून 2020 को जनपद-चंदौली के 3 व्यक्तियों को कोविड एल0-1 अस्पताल- ई.एस.आई.सी., पाण्डेयपुर, वाराणसी से स्वस्थ्य होने के उपरांत डिसचार्ज किया गया। ये क्रमशः शहाबगंज-भूषीकृतपुरवां, सकलडीहा-दिघवट, एवं धानापुर-धरांव के रहने वाले हैं। इन सभी को होम क्वारटीन में रहने का परामर्श दिया गया है।
बताते चलें कि प्रवासियों के लगातार आगमन से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 19 तक पहुंच गई थी जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई थी लेकिन धीरे धीरे मरीजों कि संख्या में काफी सुधार हो रहा है और अब जिले मै एक्टिव केस की संख्या 7 रह गई है ।


No comments:
Post a Comment