खतरे को आमंत्रण देता चकिया- इलिया मार्ग पर स्थित शीशम का पेड़, वन विभाग द्वारा नहीं लिया जा रहा संज्ञान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, June 4, 2020

खतरे को आमंत्रण देता चकिया- इलिया मार्ग पर स्थित शीशम का पेड़, वन विभाग द्वारा नहीं लिया जा रहा संज्ञान

चंदौली /चकिया इलिया मार्ग पर बरहुआ स्थित शीशम का पेड़ जो कि सड़क से ही लगा हुआ है , राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है , दिन के उजाले में तो राहगीर किसी प्रकार से बच बचाकर निकल जाते हैं लेकिन रात के काले अंधेरे में अक्सर ये खतरे को आमंत्रण देता है और एक दो बार यहां दुर्घटना भी हो चुकी है लेकिन वन विभाग इस विषय पर बिल्कुल ही मौन साधे हुए है। अगर ये वृक्ष न हटवाया गया तो निश्चित रूप से ये किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बनेगा,और इसका जिम्मेदार केवल वन विभाग ही होगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad