इलिया। कोविड 19 से बचाव को लेकर शासन प्रशासन के साथ स्वयं सेवी संस्थाऐं लोगो को जागरूक कर रही है कि कैसे इस अज्ञात वायरस से बचा जाय वहीं कुछ लोग खुद अपनी कार्यप्रणाली से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है।इसी तरह का कार्य मंगरौर गांव के युवा समाजसेवी अभिषेक बहेलिया ने अपने कार्य के द्वारा युवाओं के रोल माडल बन रहे है।लोगों को इस वायरस से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे है। सफाई कर्मी द्वारा मंगलवार को जनकपुर व मंगरौर गांव मे सेनेटाइजर करने के लिए स्प्रे मशीन द्वारा गांव की गलियों को सेनेटाइज कराया गया।उन्होंने विद्यालय परिसर से लेकर गलियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और सेनेटाइज करने का कार्य करवाया।वहीं युवाओं को भी आगे आकर इस महामारी से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने का अपील किया।उन्होंने कहां कि इस वायरस से बचाव का मात्र एक उपाय एक दूसरे के सम्पर्क में आने से बचे।साफ सफाई पर ध्यान दे।जिससे इस अज्ञात वायरस से अपने घर समाज को बचाया जा सके।वही ग्रामीणों ने इस समाजसेवी के इस कार्य प्रणाली की प्रशंसा किया।
Wednesday, June 3, 2020
समाजसेवियों द्वारा गांव में कराया गया सेनेटाइज
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment