चकिया ,,जागेस्वर नाथ पावर हाउस के सिकंदर पुर फीडर के उपभोक्ता
बिजली की दुर्व्यवस्था ,मनमानी कटौती, लो वोल्टेज सेआये दिन हो रहे फाल्ट से परेसान है आये दिन पूरा बिजली गायब रहना आम बात हो गयी है इस भीषण उमस भरी गर्मी से लोगो को बिजली के बिना परेशानी झेलनी पड़ रही है बिजली विभाग की लापरवाही ,और लाईन मैन की मनमानी से परेसान होकर सिकंदर पुर व्यापर मण्डल ने बाजार में जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी, एवम प्रदर्सन किया
सिकंदर पुर व्यापर मण्डल अध्यझ शीतला प्रसाद केशरी ने बताया कि गत कई सालों से लोग बिजली दुर्व्यवस्था का दंश झेल रहे हैं क्या क्या पापड़ बेलने पड़ रहा है उपभोक्तओं को
आये दिन लोकल फाल्ट, लो वोल्टेज, मनमानी कटौती, ,से सिकंदर पुर के लोग आजिज आ चुके है
और विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है
लोगो का आरोप है कि
विभाग सिकंदर पुर से अलग बनकर तैयार नया बैरी फीडर को चालू करने में जान कर लेट कर रहे हैं
लोगो ने यह भी बताया कि जागेस्वर नाथ पावर हाउस को चकिया 132 केवीए से जोड़ने वास्ते नयी लाइन बन कर तैयार है फिर जोड़ने में विलंब क्यों
लोगो ने जिला प्रशासन से मांग की है किसिकंदर पुर की मनमानी बिजली दुर्व्यस्था पर रोक लगायी जाय और जागेस्वर नाथ पावर हाउस को अबिलम्ब चकिया 132 से जोड़ा जाय
प्रदर्सन करने वालो में
मकबूल, सलामु, चिंटू, निरहू विश्कर्मा, प्रियम ठाकुर रामकेबल साबिर बिंदास सहित अनेक लोग साथ रहे



No comments:
Post a Comment