जैनकुंड़ क्षति ग्रस्त, सिचाई विभाग के एस डी ओ से मिलकर मरम्मत करने की उठाई मांग
चकिया / चन्दौली, केंद्र मे मोदी सरकार तथा राज्य मे योगी सरकार के द्वारा जहां किसानों की आय को बढाने के लिए किसानों के खेतो तक हर हाल मे सिचाई व्यवस्था सुनिश्चित के लिए जनपद मे नहरों माइनरो को ठीक करके का दावा करतीं है और शासन के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित करने की किसानों को आश्वासन दिया जाता हैं जिससे की किसानों के खेतो मे पानी हर हाल मे उपलब्ध हो सके लेकिन चन्दौली जनपद धान के कटोरा मे सिचांई बिभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है उक्त आरोप आज स्वराज अभियान के नेता व मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय ने चन्द्रप्रभा डीविजन द्वारा क्षति ग्रस्त जैनकुंड़ की मरम्मत का कार्य सिचांई बिभाग नही कराया रहा हैं ग्रामीणो को फरियाद के बाद बस कोरा आश्वासन ही मिल रहा हैं और विभाग के पास अभी पैसा नहीं है कहकर पल्ला झाड़ दिया जा रहा हैं सही में कहें तो सिचाई बिभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कभी भी किसानों की सिचाई समस्या को लेकर गंभीर नजर नही हैं जिसके कारण से किसानों को खेतों तक 10 वर्ष से निजी साधनों से किसानों को सिचाई करना पड़ रहा है तथा जैनकुंड़ से खेतो तक पानी नही मिल पा रही है। किसानों की समस्याओं का हर हाल मे निस्तारण हो सके तथा किसानों मे सिचाई को लेकर रोष व्याप्त है।
पुरा मामला चकिया नगर मुख्यालय से सटे गरला गांव का है जहां सिचांई के लिए गरला मे बनी माइनर दस वर्ष पुर्व से पुरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है जिससे पानी काफी मात्रा मे बर्बाद हो रहा है तथा किसानों के खेतो तक पानी नही पहुंच पा रहा है वही किसानों का दर्द सुनने वाला कोई भी नही है दस वर्ष से किसानों के द्वारा सिचाई को लेकर सिचाई बिभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक फरियाद लगाया गया लेकिन दस वर्ष बित जाने के बाद अधिकारियों की लापरवाही से कोई भी सुनवाई नही हुई।
आज सिचाई बिभाग के एसडीओ कमलेश सोनकर से मिलकर किसानों की समस्याओं पर गंभीर ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया गया हैं!


No comments:
Post a Comment