लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
इलिया। सड़क दुर्घटना में मृत सीहर ग्राम के प्रधान विजय बहादुर यादव के परिजनों को ढांढस बंधाने सोमवार को सपा कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी परिवार आपके साथ है। बड़े भाई क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र यादव को ढांढस बताते हुए एमएलसी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा, छात्र नेता मनोज सिंह काका ने कहा कि विजय बहादुर यादव एक सच्चे कर्तव्यनिष्ठ पार्टी के नेता थे। इनकी सच्ची श्रद्धांजलि के लिए पार्टी परिजनों के किसी भी कार्य के लिए हर वक्त तैयार रहेगी। इस दौरान पूर्व विधायक पूनम सोनकर, अश्विनी सोनकर, शिवपूजन यादव, करतार सिंह, गोपाल खरवार, रमेश यादव, महमूद आलम, पवन यादव सहित कई सपा कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके घर पहुंचे।
Tuesday, June 2, 2020
सपा नेताओं ने सिहर प्रधान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment