लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
इलिया । कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए क्षेत्र के तमाम राजनीतिक सामाजिक द्वारा जगह-जगह खाद्य सामग्री, लंच पैकेट, सैनिटाइज, मास्क आदि सामानों को गरीबों में लगातार वितरित किया जा रहा है इसी के क्रम में भाजपा सेक्टर संयोजक सर्वजीत दुबे द्वारा ग्राम सभा बरहुआँ में खाद्य सामग्री चावल, दाल, आटा,आलू,प्याज, तेल, नमक, मसाला साबुन जैसी मूलभूत आवश्यक खाद्य सामग्री असहाय लोगों में वितरित किया तथा सेक्टर संयोजक सर्वजीत दुबे ने कहा कि
कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक करना भी आवश्यक है ।लॉकडाउन में लगातार छूट के बाद शुरू हुई व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों में लोगो को पहले से भी ज़्यादा विशेष सतर्कता ज़रूरी है किसी भी तरह की लापरवाही से संक्रमण बढ़ने की आशंका रहेगी। इस दौरान बूथ अध्यक्ष सुशील कुमार, पप्पू दुबे ,भोनू दुबे ,उमाशंकर मौर्य ,आदित्य मौर्य , प्रकाश बरहुआँ भारत गैस वाले,राजेश उपस्थित रहे ।


No comments:
Post a Comment