मारपीट और शांति व्यवस्था भंग करने वाले चकिया के इन 8 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अभी भी तैनात है फोर्स - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, June 5, 2020

मारपीट और शांति व्यवस्था भंग करने वाले चकिया के इन 8 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अभी भी तैनात है फोर्स


चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद ग्राम पंचायत के शेरपुर बस्ती में मंगलवार की रात दो वर्गों के युवकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद बृहस्पतिवार को गांव में तनावपूर्ण शांति का माहौल दिखाई दिया। गांव में एतिहातन डेढ़ सेक्शन पीएसी के साथ कोतवाली पुलिस तैनात रही। वहीं पुलिस ने घटना के सभी नामजद आठ आरोपियों को जेल भेज दिया।

शेरपुर गांव के सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में युवतियों के नित्यक्रिया करने के दौरान छींटाकशी में हुए विवाद में मंगलवार की देर शाम खूनी संघर्ष हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों से जमकर पत्थरबाजी की गई थी। इस घटना में नौ लोग घायल हो गए थे। मामला काबू से बाहर होता देख पुलिस प्रशासन को अन्य जगह से फोर्स बुलानी पड़ी थी, बावजूद इसके लोगों से पुनः सुबह धरना प्रदर्शन कर दिया था।

इसके बाद एक पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने बुधवार को आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। शेरपुर में तनाव को देखते हुए प्रशासन अभी भी पूरी तरह से अलर्ट है ताकि पुनः ऐसी घटना ना हो पाए ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad