लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
चन्दौली/16 जून 2020 (सू0वि0)
कोविड जांच हेतु जनपद से लिये गये नमूनों का आज दिनांक 16 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 1 महिला व 1 पुरूष का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। ये दिल्ली व हरियाणा से आये हुए थे। ये जनपद चन्दौली में बरहनी ब्लाक के-तेन्दुहान, सैयदराजा व सकलडीहा ब्लाक के-घरचित के रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 52 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 26 व 25 व्यक्ति स्वस्थ्य हो के घर जा चुके है।


No comments:
Post a Comment