सत्येन्द्र कुमार (संवाददाता)
चकिया/चन्दौली|विगत कुछ दिन पहले विकास खण्ड चकिया के राम लक्ष्मणपुर के राजस्व ग्राम इस्माइलपुर में तैनात सफाई कर्मचारी अलीमून निशा के देहांत हो जाने के बाद उनके परिवार की हालत दयनीय बनी हुई थी जिसके मद्देनजर विभाग में उनके साथ कार्य कर रहे कर्मचारियों व विभाग के अधिकारियों ने एक अनूठी पहल की है जिसके अन्तर्गत सभी सफाई कर्मी आपस में मिलकर 26100 रुपए की धनराशि इकट्ठा कर मृतक सफाई कर्मी के परिवार को उनके द्वारा एकत्रित की गई रुपये 26100 मात्र की सहयोग राशि दिया।साथ ही उन्हें यह आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द आपके परिवार को मृतक आश्रित नौकरी दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी।
इस अवसर पर अशोक कुमार प्रभारी एडीओ पंचायत चकिया, प्रधान प्रतिनिधि अनिल पटेल, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजीत,अवधेश कुमार,अनिल कुमार,धनंजय कुमार,संतोष पाल आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment