नई दिल्ली: महामारी के बीच ज्यादातर कंपनियां सोशल डिस्टेनसिंग के लिए तकनीकी स्तर पर काम कर रही हैं. इसी बीच भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने एलपीजी गैस सिलेंडर के ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप के जरिये बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. इसके लिए एक खास नंबर जारी किया गया है.
ऐसे करें बुकिंग
बुकिंग करने के लिए ग्राहकों को बीपीसीएल के स्मार्टलाइन नम्बर 1800224344 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप पर Hi लिख कर भेजना होगा. इसके बाद 'Book' या '1' लिख कर भेजना होगा. जिसके बाद आपके नंबर पर कम्पनी की तरफ से कंफर्मेशन मैसेज आएगा.
इसके अलावा आप whatsaap के जरिए गैस रिफिल के लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.
ऑनलाइन पेमेंट के लिए ग्राहकों को व्हाट्सऐप मैसेज पर एक लिंक भेजा जाएगा जिस पर क्लिक करके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अन्य पेमेंट ऐप्स की मदद से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी गई है. कंपनी के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर (LPG) टी पिताम्बरम का कहना है कि व्हाट्सऐप आम लोगों के बीच काफी सामान्य है. इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और भी करीब पहुंच जाएंगे.


No comments:
Post a Comment