पीडीडीयू सहित इन जगहों पर अब कर सकेंगे खिड़की से ट्रेन के टिकटों की बुकिंग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, May 23, 2020

पीडीडीयू सहित इन जगहों पर अब कर सकेंगे खिड़की से ट्रेन के टिकटों की बुकिंग

एक जून से आंशिक रूप से कुछ ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा और इसके लिए यात्रियों की सहूलियत को भी ध्यान में रखा जा रहा है। इन ट्रेनों में बुकिंग के लिए शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में टिकट काउंटर खोले गए। मंडल के पीडीडीयू जंक्शन पर दो, गया में दो, औरंगाबाद में एक और डेहरी-ऑन-सोन में एक आरक्षण काउंटर खुला।
बताया जा रहा है कि पीडीडीयू जंक्शन पर पहले शिफ्ट में 38 टिकट 18 हजार 100 में बनाए गए। वहीं दूसरी शिफ्ट में टिकट बुकिंग कराने वालों की लाइन लगी रही। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी तैनात रहे। यात्रा के दौरान यात्रियों को शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
एक जून से भारतीय रेल दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा। इनमें से कुछ ट्रेनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल से भी खुलेंगी/पहुंचेंगी या निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए चलेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। वहीं काउंटरों से आरक्षित टिकटों पर धन वापसी 25 मई से की जाएगी।
लॉकडाउन अवधि वाली आरक्षित यात्रा टिकटों पर धन वापसी/रद्दीकरण यात्रा तिथि से छह माह तक टिकट काउंटर से की जा सकती है। टिकट काउंटरों को सुबह आठ से दोपहर दो बजे और दोपहर दो से रात आठ बजे तक दो शिफ्ट में खोला जा रहा है। टिकट काउंटर खुलने का पहला दिन होने की वजह से काउंटर पर उतनी भीड़ नहीं रही। इक्का दुक्का ही लोगों ने टिकट बनवाया। कंफर्म टिकट के यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सफर करना होगा।

पांचों मंडल के 56 स्टेशन पर मिल रहा टिकट :- 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, डेहरी-ऑन-सोन, अनुग्रह नारायण रोड, दानापुर मंडल के पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, राजगीर, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना सिटी, लखिसराय, मोकामा, जहानाबाद, झाझा, धनबाद मंडल के धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, रांची रोड, बरकाकाना, पतरातु, टोरी, लातेहार, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, नगरउंटरी, रेणुकूट, चोपन, सिगरौली, चतरा, बैढ़न, हजारीबाग टाउन, समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी, जयनगर, रक्सौल, सीतामढ़ी, बेतिया, बापूधाम मोतीहारी और सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंह सराय, खगड़िया, नौगछिया एवं सोनपुर

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad