गाजीपुर। लॉकडाउन के दौरान घर वापसी के समय गौसपुर निवासी दो कामगारो की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक वीरेंद्र यादव और समाजवादी नेताओ व पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के आग्रह पर शुक्रवार को दोनो मृतको के परिजनो के खाते में एक-एक लाख रूपये भेज दिया। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में विधानसभा प्रभारी राजेश राय पप्पू, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, महामंत्री अशोक बिंद, उपाध्यक्ष कन्हैया विश्वकर्मा, पूर्व चेयरमैन रामधारी यादव व नन्हे खान आदि लोग मृतक सूर्यदेव सिंह यादव के पत्नी लालमुनी देवी निवासी गौसपुर मुहम्मदाबाद और मृतक राजू यादव की पत्नी सुनीता देवी निवासी गौसपुर मुहम्मदाबाद को बैंक की रसीद सौंपी और सड़क दुर्घटना में मारे गये दोनो श्रमिको के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। सपा नेता राजेश राय पप्पू ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही गरीब और मजदूरो के साथ खड़ी रहती है, लॉकडाउन में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह घोषणा किया था कि प्रदेश का कोई भी मजदूर अपने घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत होती है तो समाजवादी पार्टी एक-एक लाख रूपये उनके परिजनो को देगी। उसी क्रम में दोनो मृतको के पत्नियो के खाते में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक-एक लाख रूपये की धनराशि भेजवाई। पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपकी गरीब मजदूरो के प्रति संवेदनशीलता काबिले तारिफ है। आपने दोनो परिवारो का जो आर्थिक मदद किया है उसके लिए अंसारी परिवार और मुहम्मदाबाद के लोग आपके आभारी रहेंगे।
Saturday, May 30, 2020
Home
गाजीपुर
सपा सुप्रीमो ने सड़क दुर्घटना में मृत कामगारों के परिवार के खाते में भेजी एक एक लाख रुपए की आर्थिक मदद
सपा सुप्रीमो ने सड़क दुर्घटना में मृत कामगारों के परिवार के खाते में भेजी एक एक लाख रुपए की आर्थिक मदद
Tags
# गाजीपुर
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
गाजीपुर
Aria
गाजीपुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment