लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
चंदौली/दिनांक27 मई,2020 (सू0वि0)- जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र रेवसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर व महामाया पालीटेक्निक कालेज का किया निरीक्षण। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पालीटेक्निक कालेज का निरीक्षण किया। किसी भी आपातकाल की स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एल 1 फैसिलिटी केंद्र बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। जिसको देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, शौचालय के साथ-साथ पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। चिकित्सको और मेडिकल स्टाफ को रहने एवं अन्य कार्यों को संपादित करने के लिए महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में भोगवारे को एल 1 हॉस्पिटल बनाने के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और और इसके तहत धानापुर को भी एल 1 फैसिलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिये निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रुप से उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार,क्षेत्राधिकारी जगत कन्नौजिया,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आर बी शरण,चिकित्साधीक्षक डॉ जे पी गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment