पंकज कुमार शर्मा (संवाददाता)
चंदौली आज दिन गुरुवार को चकिया कोतवाली परिसर में 21 मई आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर कोतवाल रहमतुल्ला खां ने थाने के सभी स्टापो को शपथ दिलाते हुए निष्ठा भाव व इमानदारी के प्रति सजग तथा संघर्षशील बनने का कर्तव्यों का दायित्व का निर्वहन करते हुए।आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करनें तथा मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गयी
आपको बता दें आज थाना परिसर में 5 वर्षों से विगत चकिया कोतवाली में अपनी सेवा दे रहे हैं सिपाही दीपक वर्मा का स्थानांतरण कंदवा थाने में होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान समस्त पुलिसकर्मियों ने दीपक वर्मा का माल्यार्पण व मुंह मीठा कराकर विदाई समारोह को संपन्न कराया आपको बता दें उक्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया इस दौरान उपस्थित उप निरीक्षक राणा प्रताप यादव, एस आई शिव बाबू यादव, राजकुमार शुक्ला, अशोक सिंह, विपुल, वीर बहादुर, आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे /
आपको बता दें आज थाना परिसर में 5 वर्षों से विगत चकिया कोतवाली में अपनी सेवा दे रहे हैं सिपाही दीपक वर्मा का स्थानांतरण कंदवा थाने में होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान समस्त पुलिसकर्मियों ने दीपक वर्मा का माल्यार्पण व मुंह मीठा कराकर विदाई समारोह को संपन्न कराया आपको बता दें उक्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया इस दौरान उपस्थित उप निरीक्षक राणा प्रताप यादव, एस आई शिव बाबू यादव, राजकुमार शुक्ला, अशोक सिंह, विपुल, वीर बहादुर, आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे /




No comments:
Post a Comment