लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल-जयप्रकाश यादव - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 21, 2020

लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल-जयप्रकाश यादव

सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)

शहाबगंज| कोरोना रूपी वैश्विक महामारी से पूरे देश में चतुर्थ चरण का लॉक डाउन लग चुका है।इस दौरान सब स्पेक्टर जयप्रकाश यादव के द्वारा लोगों को जागरूक और लोगों को सुझाव देते हुए यह कहा कि यह लॉक डाउन पिछले लॉक डाउन की अपेकक्षाकृत थोड़ा अलग है इसमें आमजनमानस की जरूरतों को मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा कुछ सहूलियतें दी गईं हैं और कुछ सहूलियतें प्रदेश सरकारों को नियमानुसार देने की छूट भी दी गई थी जिसके आलोक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समीक्षा बैठक करके जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अपने अपने जनपदों की संक्रमण की स्थिति के अनुसार आम जन को कुछ छूट प्रदान की गई है।और पुलिस प्रशासन द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करके लोगों को इसके बाबत जागरूक किया जा रहा है और जरूरत मन्दों की सहायता करते हुए लोगों को फेस मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवॉश के प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु आवश्यक जानकारी दी जा रही है।
इसी की कड़ी में थाना क्षेत्र शहाबगंज के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव द्वारा कस्बा स्थित शहाबगंज में भ्रमण करके माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और आज जिलाधिकारी चन्दौली और पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉक डाउन 4.0 पर जारी नई गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों को अपना कार्य सम्पादित करने के लिए निर्देश दिए और लोगों को कोरोना रूपी लाईलाज वायरस से बचाव के हेतु सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश के द्वारा मास्क,सेनेटाइजर,हैण्डवाश वितरण करके उसके प्रयोग तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु दिशा निर्देश से अवगत कराया गया।
सब इंस्पेक्टर द्वारा क्षेत्र के सभी मुस्लिम भाईयों को आने वाला आपसी प्रेम व भाईचारे के प्रतीक का त्योहार ईद की मुबारकबाद देते हुए सभी मुस्लिम भाईयों को इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ-साथ शांतिपूर्ण तरीके से और इस महामारी से बचते हुए शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाने की अपील की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad