ईदगाहों में नहीं होगी ईद की नमाज -ए एस पी -चकिया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, May 23, 2020

ईदगाहों में नहीं होगी ईद की नमाज -ए एस पी -चकिया



कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ 

चकिया कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुआ अपर पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र यादव ने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील कियें की इस कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए और सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अदा करें, बैठक में उपस्थित मुसर्रफ अली ने अपनी बात रखी जिसमे उन्हों ने कहां क्या हम चार या पांच लोग ईदगाहों में नमाज़ अदा कर सकतें हैं तो अपर पुलिस अधीक्षक ने साफ मना कर दिये । और बोलें किसी भी कीमत में ईदगाहों में नमाज नहीं हो सकती है आप सिर्फ आप अपने घरों में नमाज पढ़ें।और मस्जिदों में भी पाचं से ज्यादा संख्या होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान सदर मुश्ताक अहमद खान ने मुसलमानों से ईद की नमाज घरों में अदा करने और ईद की नमाज के जगह पर 2 रेकात सुकराना ,और 4 रेकात चाश्त की नमाज अदा करने का अपील किया और कहा कि सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए मुसाफा करने और गले मिलकर मुबारकबाद देने से बचें। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल, कोतवाल रहमतुल्लाह खान ,एस एस आई राणा प्रताप यादव,

नुरुल होदा अंसारी, हस्मतुल्लाह, शाहनवाज शेख, मुशर्रफ अली, ,रुस्तम अंसारी, आलम, अफसर अली, मो. असगर ,हसनैन,मसूद असरफ  उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad