कड़ी धूप में खड़े होकर पैसे निकालने के लिए मजबुर हैं खाताधारक, बैंक द्वारा नहीं कराया जा रहा कोई प्रबंध - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, May 27, 2020

कड़ी धूप में खड़े होकर पैसे निकालने के लिए मजबुर हैं खाताधारक, बैंक द्वारा नहीं कराया जा रहा कोई प्रबंध

शहाबगंज/ तापमान का असर कुछ इस कदर है की एक सामान्य व्यक्ति 5 मिनट भी बाहर ना रह पाए , लेकिन मजबूरी के कारण बैंको के बाहर इस चिलचिलाती धूप में खाताधारकों को घंटों लंबी कतारों में खड़े रहने को विवश हैं, ये तस्वीर शहाबगंज ब्लॉक के अतायस्तगंज स्थित काशी गोमती बैंक के बाहर की हैं। जहां पर बैंक के द्वारा टेंट तो लगवाया गया लेकिन वो भी उखड़ चुका है। बैंक के अंदर एसी और कूलर में रहने वाले बैंक कर्मचारी भला इन गरीबों का कष्ट कैसे समझ सकते हैं।
कई बैंको के बाहर तो किसी टेंट का भी प्रबंध नहीं कराया गया है। अपने ही जमा पैसों के लिए लोगों को 45-46 डिग्री सेल्सियस तापमान में खड़े रहना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad