सत्येन्द्र कुमार ( संवाददाता)
थाना क्षेत्र के ग्रामसभा केरायगांव में सूर्यमुखी पौधे के खेत में 1 दिन पूर्व शनिवार की सुबह 18 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में पुलिस कल से ही जांच पड़ताल करने में लगी हुई थी।
जिस पर आज पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गांव के ही 2 युवकों ने आशनाई के चक्कर में युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया था।पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए रस्सी को बरामद किया है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भागने के फिराक में लग गए थे।मुखबिर की सूचना पर शंहाबगज पुलिस व स्वाट टीम ने सवैया महलवार इलाके से दोनों को गिरप्तार कर लिया।हत्या के आरोपी वकील शादी शुदा था जिसकी औरत पर मृतक गलत निगाह रखता था।



No comments:
Post a Comment