चंदौली जिले के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को गैर प्रांतों से पहुंचे 87 प्रवासी श्रमिकों की जांच की गई। इसमें छह संदिग्ध युवकों को स्वास्थ्य टीम ने कोविड 19 की जांच के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। इसके अलावा हॉट स्पॉट दिघवट के बनवां और कुटिया मजरा में डेढ़ सौ परिवारों की थर्मल स्कैनिंग की गई, ताकि कोरोना के फैलाव का पता लगाया जा सके।
सकलडीहा सीएचसी में गैर प्रांतों से आ रहे मजदूरों की जांच निरंतर की जा रही है। इस क्रम में रविवार को 87 प्रवासी मजदूरों की जांच की गई। जांच के लिये सरेसर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने पांच संदिग्ध और सीएचसी में जांच कराने पहुंचे एक युवक को कोविड 19 की जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा।
इसके साथ साथ दिघवट गांव के ग्राम प्रधान महेन्द्र राजभर की पहल पर हॉट स्पॉट मजरा बनवां और कुटिया में 150 परिवारों की थर्मल स्कैनिंग की गई।
सीएचसी अधीक्षक डा. योगेन्द्र दास ने बताया कि स्वास्थ्य टीम सर्तकता के साथ प्रवासी मजदूरों की जांच कर रही है। छह संदिग्ध युवकों को जांच के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।


No comments:
Post a Comment