सत्येन्द्र कुमार (संवाददाता)
चकिया/चन्दौली: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र चकिया के बियासड़ ग्राम सभा में लगभग 40 वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। जिसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों पक्षों को कोतवाली चकिया बुलाया गया. इस घटना की सूचना क्षेत्राधिकारी चकिया नीरज सिंह को दी गयी. घटना के प्रकरण में दोनों पक्षों को सुनने के बाद क्षेत्राधिकारी चकिया, तहसीलदार चकिया एस.आई.राणा प्रताप यादव मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह समझौता करवाया.
दरसअल, ग्राम सभा बियासड़ में दो पक्षों के बीच लगभग 40 वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा था। जो अभी भी सुलझ नहीं हो सका था। जिसको लेकर आये दिन दोनों पक्षों में टकराव होते रहते थे, जिसको लेकर गांव के सम्भ्रान्त लोगों के माध्यम से मामले को सुलह समझौता करने की चेष्टा हुई लेकिन मामला जस का तस बना रहा । प्रथम पक्ष वर्तमान प्रधानपति कृष्णानन्द पाण्डेय के द्वारा द्वितीय पक्ष नवनीत के निजी जमीन पर रोड निर्माण कार्य किया जा रहा था. प्रथम पक्ष का कहना है कि वह हमारी निजी जमीन है जिस पर कोई निर्माण कार्य बिना हमारी रजामंदी के नहीं हो सकता है और इसी अवैध निर्माण कार्य को लेकर सीजेएम कोर्ट में अपील दाखिल की गई है. जिस पर सुनवाई जारी है और मंडलायुक्त के द्वारा स्टे भी दिया जा चुका है। लेकिन वर्तमान प्रधान द्वारा इस स्टे की अवमानना करते हुए फिर रोड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था। चूंकि जिस जगह से रोड बन रहा है उसी रास्ते वाले स्थान से होकर ही उनके खेतों और घरों का बरसात का पानी निकलता था लेकिन सीसी रोड निर्माण होने से पानी निकलने की समस्या दिख रही थी जिसको देखते हुए द्वितीय पक्ष नवनीत द्वारा वर्तमान प्रधानपति से रास्ते बनाने के लिए सहमित इस शर्त पर दी गयी कि उनके खेतों, खलिहानों और घरों के बरसात के पानी को निकासी के लिए उचित व्यवस्था की जाए लेकिन प्रधानपति द्वारा उनके इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया गया और द्वितीय पक्ष के निजी जमीन निर्माण कार्य जारी रखा लेकिन रास्ते को लेकर द्वितीय पक्ष तैयार हो गया. जिसको लेकर रविवार की सुबह द्वितीय पक्ष ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। जिस पर प्रथम पक्ष कृष्णानन्द पाण्डेय,वशिष्ट पाण्डेय ,प्रमोद पाण्डेय आदि और द्वितीय पक्ष नवनीत तथा अमित के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी. कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही सीओ, तहसीलदार और एसआई राणा प्रताप यादव मय फोर्स और राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों समेत मौके पर पहुँचे. जहां पर सीओ नीरज सिंह व तहसीलदार के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सुलह समझौता करने का प्रस्ताव रखा. इस मौके पर एस.आई.राणा प्रताप यादव,कानूनगो, क्षेत्रीय लेखपाल,कोतवाली के पुलिसकर्मी,अजय गुप्ता,श्रीराम तिवारी, राजेश यादव,इमरान अली,सोनू पाण्डेय,आशुतोष मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment